Home » BUSINESS & MONEY » 104 Indian Deported From America Most People From Haryana And Gujarat Why Did Us Plane Land In Amritsar

104 Indian Deported From America Most People From Haryana And Gujarat Why Did Us Plane Land In Amritsar

104 Indian deported from America most people from Haryana and Gujarat why did US plane land in Amritsar

अमृतसर में लैंड हुआ यूएस विमान।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


यूनाइटेड स्टेट अमेरिका (यूएस) से डिपोर्ट होकर भारत लौटे 104 लोगों को लेकर यूएस आर्मी का विमान आज दोपहर अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड कर चुका है। डिपोर्ट किए गए भारतीयों में देश के छह राज्यों के लोग शामिल हैं। इनमें सबसे ज्यादा गुजरात और हरियाणा के लोग हैं। दोनों राज्यों के 33-33 लोग अमेरिका से डिपोर्ट किए गए हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर पंजाब है। पंजाब के 30 लोग शामिल हैं। इसके बाद उत्तर प्रदेश के तीन महाराष्ट्र के तीन और चंडीगढ़ के दो लोग शामिल हैं। 

Trending Videos

पंजाब के 30 लोगों में अलग-अलग जिलों के नागरिक हैं। इनमें सबसे ज्यादा कपूरथला के 6 लोग, अमृतसर के 5, पटियाला के 4, जालंधर के 4, नंवाशहर के 2, होशियारपुर के 2 लुधियाना के 2 मोहाली से 1 फतेहगढ़ साहिब से 1, तरनतारन से 1, गुरदासपुर से 1 और संगरूर से भी एक नागरिक अमेरिका से डिपोर्ट होकर वापस पंजाब लौटा है।  

अमृतसर में विमान को उतारने की कई वजह रही हैं। मुख्य कारण यह रहा कि अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीय नागरिकों में पंजाब और हरियाणा के लोग ज्यादा थे। इसके अलावा दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान को इस वजह से भी नहीं उतारा गया क्योंकि बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। वहीं एक यह वजह भी है कि दिल्ली में इस मसले को ज्यादा हवा मिल सकती थी। वहीं तीसरी वजह यह भी रही कि दिल्ली में एयर ट्रैफिक ज्यादा रहता है। इस कारण यूएस विमान को अमृतसर एयरपोर्ट पर उतारने के लिए मंत्रालय की तरफ से मंजूरी दी गई थी। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post